युवराज की मौत: डूबती जिंगदी और लापरवाह सिस्टम, अफसरों पर नकेल कसने में असफल; घटना स्थल पर न पहुंचा कोई अधिकारी
नोएडा सेक्टर-150 तालाब हादसे के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से हटाए गए डॉ. लोकेश एम का कार्यकाल व्यक्तिगत स्तर पर शांतिप्रिय और विकास परख रहा लेकिन वह अफसरों व बड़े इंजीनियरों की लापरवाही पर लगाम लगाने में असफल रहे। वे कामकाज की मनगढ़ंत रिपोर्ट देते रहे। आम जन की शिकायतों, समस्याओं और खतरों की आशंकाओं पर गौर नहीं किया। ऐसे ही गंभीर आरोप सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद सेक्टर-150 के निवासियों ने लगाए हैं। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उसी जगह पर ट्रक बेकाबू होकर नाले के अंदर घुस गया था। इसके बाद भी प्राधिकरण ने कोई इंतजाम नहीं किया। नोएडा मेट्रो के कैलेंडर विवाद में वायरल हुई थी फोटो डॉ लोकेश एम नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी भी थे। नए वर्ष 2026 पर नोएडा मेट्रो में छपवाए गए कैलेंडर पर एमडी लोकेश एम की फोटो सितार बजाते हुए व ईडी महेंद्र प्रसाद की फोटो कॉरीडोर में खड़े हुए छपवाई गई थीं। केंद्र या राज्य सरकार के किसी प्रतिनिधि की जगह अधिकारियों की फोटो छपने पर सवाल उठे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:10 IST
युवराज की मौत: डूबती जिंगदी और लापरवाह सिस्टम, अफसरों पर नकेल कसने में असफल; घटना स्थल पर न पहुंचा कोई अधिकारी #CityStates #Noida #NoidaAccident #SubahSamachar
