Noida : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटा, अस्पताल में मौत
हिंडन पुल के पास रविवार तड़के तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को सौ मीटर तक घसीटा। बाइक सवार को गंभीर हालत में सेक्टर-62 के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गयाजहां उसने दम तोड़ दिया। बाइक सवार की शिनाख्त गाजियाबार के विजय नगर निवासी रोहित कुमार (40) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त रोहित ने हेलमेट पहन रखा था। कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में अभी परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रोहित कुमार भाई मोहित के साथ मिलकर गाड़ी चलाते थे। उनकी गाड़ी दस साल से साहिबाबाद के पत्थर मार्केट में चलती है और वहां रात को गाड़ी में पत्थर लोड होता है। रोज की तरह रोहित रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अपनी बाइक से घर से निकले। हिंडन पुल के पास तेज रफ्तार वाहन ने रोहित की बाइक में टक्कर मार दी। वाहन बाइक समेत रोहित को 100 मीटर तक घसीटता चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोहित को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। वहां पर उपचार के दौरान चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। रोहित शादीशुदा थे और उनका एक साल का बेटा है। उनके पिता की दो माह पहले ही बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 05:32 IST
Noida : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटा, अस्पताल में मौत #CityStates #DelhiNcr #Noida #DeathInAccident #SubahSamachar