Noida : बिना हेलमेट बाइक सवारों को सेक्टरों में नहीं मिलेगा प्रवेश, फोनरवा कार्यकारिणी की बैठक में फैसला

सेक्टरों में बाइक सवारों को बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं मिलेगा। बुधवार को फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) कार्यकारिणी ने यह फैसला लिया। सेक्टर-52 स्थित फोनरवा कार्यालय में हुई बैठक में कहा गया कि हेलमेट के बिना कोई बाइक सवार सेक्टर में प्रवेश करेगा तो सुरक्षाकर्मी उसको प्रवेश नहीं देंगे। फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए बाइक सवार को हेलमेट पहनना जरूरी है। हेलमेट न होने से सड़कों पर दुर्घटना का शिकार होने से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। सेक्टर में हेलमेट लगाने के लिए प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार और छोटे-छोटे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सेक्टर में बने पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं देने के सरकारी निर्देशों को सख्ती से पालन करने के लिए कहा जाएगा। महासचिव केके जैन ने कहा कि बैठक में सभी पदाधिकारियों से बाइक सवारों को हेलमेट पहनने को जागरूक करने के लिए अनुरोध किया गया है। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा, सुशील यादव, उमा शंकर शर्मा, जीसी शर्मा, एके सहगल, सत्यनारायण गोयल, श्याम सिंह यादव, प्रदीप मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 27, 2025, 06:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida : बिना हेलमेट बाइक सवारों को सेक्टरों में नहीं मिलेगा प्रवेश, फोनरवा कार्यकारिणी की बैठक में फैसला #CityStates #DelhiNcr #Noida #BikeRiders #Helmet #SubahSamachar