Noida News: 20 दिन से लापता बिहार निवासी बालक अब तक नहीं मिला, तलाश में जुटी पुलिस
बिहार के समस्तीपुर जिले में सिंधिया का रहने वाला एक परिवार उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-45 में रहता है। परिवार का एक बालक बीते 20 दिन से लापता है। हालांकि, परिजनों ने नोएडा सेक्टर-39 थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की विवेचना सेक्टर-45 चौकी प्रभारी रंजित वर्मा कर रहे हैं। बता दें कि लापता बालक का नाम सोनू उर्फ लाला है, जिसकी उम्र 12 साल है। वहीं, सोनू के पिता सुधीर कमती हैं, जो सेक्टर-45 बालगिरी मंदिर के सामने सदरपुर में रहते हैं। पिता के मुताबिक, उनका बालक 25 जनवरी 2025 को गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के सेक्टर-45 स्थित बालगिरी रोड सदरपुर से लापता हो गया है, जिसकी ऊंचाई चार फीट, रंग सांवला और चेहरा गोल है। मामले की विवेचना कर रहे सेक्टर-45 चौकी प्रभारी रंजित ने कहा, हमने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बालक की तलाश की है, लेकिन अभी उसे खोज पाने में सफलता नहीं पाए हैं। हम उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। मामला धारा-137 (2) बीएनएस के तहत 27 जनवरी 2025 को दर्ज हुआ है। वहीं, पुलिस की ओर से नंबर भी जारी किया गया है कि यदि बालक के लापता होने के संबंध में कोई जानकारी लगे तो कृपया 8595902585 और 8595902532 पर सूचित करें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 19:26 IST
Noida News: 20 दिन से लापता बिहार निवासी बालक अब तक नहीं मिला, तलाश में जुटी पुलिस #CityStates #Darbhanga #Noida #Bihar #NoidaNews #MissingBoy #NoidaPolice #MissingSonuAkaLala #SamastipurNews #BiharNews #SubahSamachar