Noida: घरेलू सहायिका को महिला वकील ने बंधक बनाकर पीटा, जबर्दस्ती कराया घर का काम
नोएडा में सेक्टर-121 स्थित हाई प्रोफाइल सोसाइटी क्लियो काउंटी में रहने वाली एक महिला वकील ने घरेलू सहायिका को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की। आरोपी महिला वकील अनुबंध पूरा होने के बाद भी सहायिका से मारपीट कर जबर्दस्ती घर पर काम करा रही थी। किसी तरह घरेलू सहायिका के घरवालों को जानकारी मिली तो परिजनों ने सोमवार शाम को नोएडा पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद महिला वकील ने सहायिका के परिजनों को धमकी दी। कोतवाली फेज-तीन पुलिस ने इस मामले में महिला वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सहायिका का मेडिकल कराया गया है। मूल रूप से मथुरा निवासी पद्म सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बीस वर्षीय बेटी अनीता क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहने वाली महिला वकील शेफाली कौल के घर काम करती थी। उसका छह महीने का अनुबंध 31 अक्तूबर को ही पूरा हो गया था। इसके बाद भी उससे जबरदस्ती काम कराया जा रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 07:50 IST
Noida: घरेलू सहायिका को महिला वकील ने बंधक बनाकर पीटा, जबर्दस्ती कराया घर का काम #CityStates #Noida #NoidaNews #NoidaLatestNews #CleoCountyNoida #MaidWasBeaten #नोएडामेंनौकरानीकोपीटा #SubahSamachar