UP: महिला की सिर और हाथ काटकर हत्या... डीएनए और कछुआ अंगूठी भी बनेगी सबूत, प्रेमी ने इसलिए बर्बरता से मार डाला

नोएडा के सेक्टर-82 कट के पास 6 नवंबर को सिर और हाथ कटे मिले महिला के शव की जांच में हत्या का खुलासा कर चुकी पुलिस अब आगे सबूतों को मजबूत करेगी। मिले शव और महिला के दोनों बच्चों की डीएनए जांच होगी। इस जांच के लिए शव के नाखून का एक हिस्सा पहले ही डॉक्टर व फॉरेंसिक टीम ने निकाल कर रख लिया था। अब शव की शिनाख्त जिस प्रीति यादव निवासी बरौला के रूप में हुई है उसके दोनों बच्चों के सैंपल डीएनए जांच में लिए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस ने महिला के काटे गए हाथ और सिर का अवशेष भी गाजियाबाद से बरामद किया है। इन अवशेष के खून और बरामद सिर और हाथ कटे शव के खून की जांच कर मिलान किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 15:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: महिला की सिर और हाथ काटकर हत्या... डीएनए और कछुआ अंगूठी भी बनेगी सबूत, प्रेमी ने इसलिए बर्बरता से मार डाला #CityStates #Noida #UttarPradesh #NoidaMurder #SubahSamachar