Noida: नौकरानी बनकर जाती और उड़ा ले जाती थी ज्वेलरी, देवरानी-जेठानी गिरफ्तार
नोएडा में मेड बनकर घरों में घुसकर ज्वेलरी उड़ाने वाली दो महिला चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी महिलाएं घरों में मेड की नौकरी मांगने जाती थीं। जैसे ही उन्हें काम मिल जाता, वे मौके का फायदा उठाकर महंगी ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थीं। ये महिलाएं खास तौर पर हाईराइज सोसाइटियों और हाईप्रोफाइल सेक्टरों को निशाना बनाती थीं। त्योहारों के दौरान जब घरों में काम का दबाव अधिक होता है, उसी समय वे नौकरी की तलाश में पहुंचकर वारदात को अंजाम देती थीं। थाना सेक्टर-49 और सेक्टर-24 पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरी योजना बनाकर इस गिरोह का पर्दाफाश किया और दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और पुराने मामलों की भी जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 14:23 IST
Noida: नौकरानी बनकर जाती और उड़ा ले जाती थी ज्वेलरी, देवरानी-जेठानी गिरफ्तार #CityStates #Noida #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar
