Noida Traffic Diversion Plan : मालवाहक वाहनों के दिल्ली जाने पर आज रात से रोक, पाबंदी रात्रि 10 बजे से शुरू
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। इसके तहत बृहस्पतिवार रात 10 बजे से शुक्रवार 15 अगस्त को कार्यक्रम समाप्त होने तक मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहन नोएडा से दिल्ली नहीं जा सकेंगे। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से लाल किले या कार्यक्रम स्थल के आसपास के रास्तों की ओर नहीं जाने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को वैकल्पिक मार्गों का सुझाव देते हुए कहा है कि चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज और डीएनडी पर डायवर्जन लागू होगा। चालक नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर, यमुना एक्सप्रेसवे व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली से नोएडा आने-जाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि 15 अगस्त पर सुरक्षा को लेकर कोताही नहीं बरती जाएगी। वाहन चालकों को परेशानी न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 06:44 IST
Noida Traffic Diversion Plan : मालवाहक वाहनों के दिल्ली जाने पर आज रात से रोक, पाबंदी रात्रि 10 बजे से शुरू #CityStates #DelhiNcr #Noida #IndependenceDay #TrafficDiversionPlan #SubahSamachar