Panipat News: आठ साल पहले अवैध रूप से पाकिस्तान गया था नोमान

पानीपत। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी नोमान इलाही से लगातार चल रही पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। नोमान ने कबूल किया है कि वह आठ साल पहले अवैध रूप से पाकिस्तान गया था। उसने वहां पर मिलने वाले व्यक्ति, स्थान या काम के बारे में कुछ नहीं बताया। पुलिस को शक है कि वह जासूसी का प्रशिक्षण लेने पाकिस्तान गया था। अब पुलिस उस समय की लोकेशन व अन्य माध्यम से उसकी यात्रा का विवरण खंगालने में जुटी है। इसके लिए एक्सपर्ट एजेंसियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते 13 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पानीपत पुलिस ने कैराना के नोमान इलाही को गिरफ्तार किया था। नोमान पर पाकिस्तान को सैन्य गतिविधियों की सूचनाएं आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा और इकबाल काना को भेजने के आरोप है। पुलिस ने नोमान को सात दिन की रिमांड पर ले रखा है। जिसके बाद से ही पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही हैै। पुलिस ने नोमान के कैराना स्थित घर पर भी छानबीन की थी। जहां से पुलिस को छह पासपोर्ट मिले थे। इनमें तीन पासपोर्ट नोमान, उसकी मां और उसकी बहन का था। वहीं तीन पासपोर्ट कैराना के ही रहने वाले एक परिवार के थे। पुलिस ने पासपोर्ट की भी जांच की।जांच में पता चला कि नोमान के पासपोर्ट की वैधता अवधि 2010 में ही खत्म हो गया था। जिसका नवीनीकरण नहीं कराया गया। पुलिस को इनपुट था कि नोमान 2010 के बाद में भी पाकिस्तान गया है। इस पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि नोमान 2017 में पाकिस्तान गया था। यह यात्रा उसने अवैध रूप से की थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वह पाकिस्तान क्यों और किससे मिलने गया था पुलिस को शक है कि इस यात्रा में वह आईएसआई एजेंटों से मिला था। जिस कारण पुलिस अब इसकी डिटेल खंगालने में जुटी है। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पाकिस्तान की यात्रा की डिटेल खंगाली जा रही है। सूत्रों का दावा है कि जल्द ही इस संबंध में नया खुलासा हो सकता है। बॉक्सपासपोर्ट बनवाने वालों से भी पूछताछनोमान के घर से आठ पासपोर्ट मिले थे। इनमें से तीन पासपोर्ट नोमान के परिवार के थे। वहीं तीन पासपोर्ट कैराना के ही एक सिख परिवार के थे। ये पासपोर्ट नोमान ने ही बनवाए थे। इसके बाद पानीपत और कैराना पुलिस ने पासपोर्ट बनवाने वाले परिवार से भी पूछताछ की है। उन्होेंने बताया कि उनका बेटा यूएसए में रहता है। जिसके पास जाने के लिए उन्होंने पासपोर्ट बनवाए थे। कैराना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त परिवार के सदस्यों का नोमान के जासूसी प्रकरण से कोई लिंक नहीं मिला है। जिस कारण उन्हें क्लीन चिट दे दी है। वर्जन नोमान से पूछताछ में पता चला है कि पासपोर्ट की वैधता अवधि खत्म होने के बावजूद उसने 2017 में अवैध रूप से पाकिस्तान की यात्रा की। इस यात्रा की डिटेल खंगाली जा रही है। इसमें एक्सपर्ट एजेसियों की भी मदद ली जा रही है। -सतीश वत्स, डीएसपी मुख्यालय। ---

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: आठ साल पहले अवैध रूप से पाकिस्तान गया था नोमान #NomanWentToPakistanIllegallyEightYearsAgo #SubahSamachar