Haryana Assmbly Election: आज रहेगा नामांकन का जोर, भाजपा के नाै और कांग्रेस के चार नेता भरेंगे परचा
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन पत्र दाखिल करने पर जोर रहेगा। भाजपा के नाै उम्मीदवार व कांग्रेस के चार उम्मीदवार भी नामांकन भरेंगे। भाजपा-कांग्रेस से बगावत करने वाले नेता भी आजाद नामांकन कर सकते हैं। भाजपा की ओर से सोमवार को अंबाला सिटी में असीम गोयल के नामांकन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहेंगे। समालखा में मनमोहन भड़ाना के नामांकन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल मौजूद रहेंगे। सफीदों सीट से रामकुमार गौतम के नामांकन में पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, उचाना कला में देवेन्द्र अत्री और रतिया में सुनीता दुग्गल के नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक मौजूद रहेंगे। वहीं, नलवा में रणधीर पनिहार के नामांकन में सीएम नायब सैनी, रेवाड़ी सीट से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण यादव के नामांकन में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद होंगे। तिगांव में राजेश नागर व फरीदाबाद में विपुर गोयल के नामांकन में प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब मौजूद रहेंगे। कांग्रेस की तरफ पलवल से करण दलाल, गन्नौर से कुलदीप शर्मा, रेवाड़ी से चिंरजीव राव व महेंद्रगढ़ से रावदान सिंह नामांकन करेंगे। चारों के नामांकन के समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा साथ रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 08:18 IST
Haryana Assmbly Election: आज रहेगा नामांकन का जोर, भाजपा के नाै और कांग्रेस के चार नेता भरेंगे परचा #CityStates #Chandigarh #HaryanaAssemblyElection2024 #HaryanaElection #NominationForHaryanaElection #SubahSamachar