Bareilly Metro: डिपो के लिए उपयुक्त भूमि न मिलने से मेट्रो परियोजना अटकी, अब तक डीपीआर भी नहीं हुई तैयार

बरेली में प्रस्तावित डिपो के लिए जमीन फाइनल न होने से अपने शहर की मेट्रो रेल परियोजना फिलहाल अटक गई। डीपीआर भी तैयार नहीं हो पाई। इसलिए अब दूसरे स्थानों पर जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन फाइनल होने में जितनी देरी होगी, उतनी ही देरी से परियोजना के धरातल पर उतरने में होगी। शहर के दो रूटों पर मेट्रो रेल दौड़ाने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की जिम्मेदारी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) को दी गई है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) डीपीआर को लेकर राइट्स के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुका है, लेकिन डिपो के लिए जमीन का पेंच फंसा हुआ है। बीस एकड़ जमीन की जरूरत है। आईवीआरआई के निकट के इलाके को राइट्स ने सर्वेक्षण में उपयुक्त पाया था। बीडीए ने आईवीआरआई से जमीन को लेकर बातचीत की, लेकिन मंजूरी नहीं मिली। तब पीलीभीत रोड के निकट जमीन देखी गई और उसे प्रस्तावित कर दिया गया। इस पर डिपो निर्माण के लिए एयरफोर्स की एनओसी की जरूरत थी, क्योंकि इस इलाके में भवनों की ऊंचाई को लेकर प्रतिबंध है। ऊंचाई पर लगी पाबंदियों की वजह से यह जमीन भी फाइनल नहीं हो पा रही है। अब अन्य स्थानों पर उपयुक्त जमीन की तलाश है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 15:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly Metro: डिपो के लिए उपयुक्त भूमि न मिलने से मेट्रो परियोजना अटकी, अब तक डीपीआर भी नहीं हुई तैयार #CityStates #Bareilly #BareillyMetro #MetroDepot #Bda #SubahSamachar