Fatehpur News: गांजा तस्कर प्रधान समेत तीन के खिलाफ गैरजमानतीय वारंट मिला

फतेहपुर। गांजा तस्करी के आरोपी फुलवामऊ गांव के प्रधान और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानतीय वारंट जारी किया है। कोर्ट में हाजिर न होने पर पुलिस आरोपियों की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने तीन जनवरी को लोधीगंज के पास लोडर में 25 लाख का गांजा बरामद किया था। चालक समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि कार में सवार फुलवामऊ गांव के प्रधान रमाकांत शिवहरे, उसका भाई शिवाकांत शिवहरे और रिश्तेदार बांदा अतर्रा रोड निवासी शुभम कलार भाग निकले थे। पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैरजमानतीय वारंट जारी कर दिया है। विवेचक उमाशंकर यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इनसेटशिवहरे बंधुओं का अंतरराज्यीय नेटवर्कगांजा तस्करी के आरोपी प्रधान और उसके भाई का अंतरराज्यीय नेटवर्क है। एक दशक पहले रमाकांत जिले की सभी भांग की दुकानें के ठेके लेता था। इन ठेकों की आड़ में गांजा की बिक्री की जाती थी। ई लॉटरी से दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद गुर्गे के नाम ठेके लेने लगा। जिले के अलावा प्रयागराज के मनौरी, पूरामुफ्ती, फर्रुखाबाद, बांदा के बबेरू, तिंदवारी, कमासिन, मुरवल, बिसंडा, औगासी, मर्का इलाकों में उसके गुर्गों के नाम पर भांग दुकानें हैं। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime Court Police



Fatehpur News: गांजा तस्कर प्रधान समेत तीन के खिलाफ गैरजमानतीय वारंट मिला #Crime #Court #Police #SubahSamachar