युवराज मौत मामला: लोटस ग्रीन के मालिक निर्मल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पुलिस पहले ही कर चुकी है ऑफिस सील

ग्रेटर नोएडा सेक्टर 150 में हुए युवराज की मौत मामलें में लोटस ग्रीन के मालिक निर्मल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी किया गया है। पुलिस ने निर्मल सिंह के ऑफिस को पहले ही सील कर दिया था। इस मामले में अब तक तीन बिल्डरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की जांच जारी है और इस वारंट के जारी होने से मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। निर्मल सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार शाम एसआईटी नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित दफ्तर पहुंची। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन की तरफ से एसआईटी के सामने सवालों के जवाब रखे गए। नोएडा प्राधिकरण ने अपने जवाब करीब 60 पन्नों की रिपोर्ट में तैयार किए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। करीब डेढ़ घंटे तक रही एसआईटी ने सवालों के जवाब को लेकर जानकारी ली। देर शाम तक रिपोर्ट सौंपे जाने की पुष्टि नहीं हुई। सूत्रों की मानें तो एसआईटी इस बात की गहन जांच कर रही है कि युवराज की कार डूबने के बाद करीब दो घंटे तक रेस्क्यू क्यों नहीं किया जा सका। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि जलभराव वाले इलाके को पहले से चिन्हित किया गया था या नहीं और यदि था तो समय रहते चेतावनी या बैरिकेडिंग क्यों नहीं की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 16:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




युवराज मौत मामला: लोटस ग्रीन के मालिक निर्मल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पुलिस पहले ही कर चुकी है ऑफिस सील #CityStates #Noida #EngineerYuvrajDeathCase #NoidaSector150Case #ActionInYuvrajDeathCase #GreaterNoidaNews #NoidaCrimeNews #LotusGreenOwnerNirmalSingh #ActionAgainstNirmalSingh #SubahSamachar