नोरा और माधुरी दीक्षित की डांस परफॉर्मेंस ने लूटी महफिल, उदयपुर में अरबपति की बेटी की शादी में नजर आए सेलेब्स
हाल ही में एक शादी काफी चर्चा में है। उदयपुर में यूएस बेस्ड अरबपति की बेटी की शादी हो रही है। इस शादी में परफाॅर्म करने के लिए हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज तक आईं। साथ ही रणवीर सिंह, कीर्ति सेनन के अलावा कई सेलेब्स ने परफॉर्मेंस दी। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा नोरा फतेही के डांस की रही। शादी से जुड़े एक इवेंट में शनिवार रात नोरा ने जबरदस्त डांस किया। माधुरी दीक्षित ने भी स्टेज पर अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाईं। नोरा फतेही ने किया कमाल का डांस नोरा फतेही ने शादी में कई गानों पर डांस परफॉर्म किया। साथ ही शादी में शामिल हुए मेहमानों को भी अपनी डांस परफॉर्मेंस का हिस्सा बनाया। नोरा का डांस ही नहीं लुक भी काफी चर्चा में रहा। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) माधुरी दीक्षित की अदाओं भी जीता सबका दिल माधुरी दीक्षित बहुत ही एलीगेंट गेटअप में नजर आईं। उन्होंने अपने हिट गानों पर शादी में डांस परफॉर्मेंस दी। हरे और गुलाबी रंग के लहंगे में वह काफी सुंदर लग रही थीं। उनकी अदाओं ने तो फैंस का दिल जीत लिया। View this post on Instagram A post shared by Alok singh (@bollyalok) ये खबर भी पढ़ें:अरबपति की बेटी की शादी में बॉलीवुड सितारों का मेला, हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज और ट्रंप के बेटे ने की शिरकत सोफी चौधरी ने दूल्हा-दुल्हन के साथ गाया गाना अरबपति की बेटी की शादी में स्टेज पर होस्ट के तौर पर सोफी चौधरी नजर आईं। उन्होंने दूल्हा-दूल्हन के साथ गाया गया। एक्ट्रेस सोफी कमाल की एंकरिंग करने के लिए जानी जाती हैं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 06:31 IST
नोरा और माधुरी दीक्षित की डांस परफॉर्मेंस ने लूटी महफिल, उदयपुर में अरबपति की बेटी की शादी में नजर आए सेलेब्स #Bollywood #Entertainment #National #NoraFatehi #MadhuriDixit #NoraFatehiDance #MadhuriDixitDancePerformance #BillionaireDaughterWeddingViralVideo #UdaipurViralWeddingVideo #BollywoodActressNoraFatehi #SubahSamachar
