उत्तर-पूर्वी दिल्ली को मिलेंगे दो जवाहर नवोदय विद्यालय : मनोज तिवारी

सांसद ने पूर्व की आप सरकार पर योजनाएं अटकाने का आरोप लगायाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। सांसद मनोज तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि क्षेत्र में दो नए जवाहर नवोदय विद्यालय शीघ्र ही स्थापित किए जाएंगे। केंद्र सरकार की प्राथमिकता है कि देश के हर प्रशासनिक जिले में कम से कम एक नवोदय विद्यालय अवश्य हो ताकि ग्रामीण और शहरी सीमांत इलाकों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का समान अवसर मिल सके।इलाके में पहले दो केंद्रीय विद्यालय स्थापित कराने में काफी समय लगा क्योंकि पूर्व में दिल्ली सरकार की ओर से सहयोग की कमी रही। दिल्ली में जब तक केजरीवाल सरकार थी केंद्र की योजनाएं अटकती रहीं लेकिन अब रेखा गुप्ता सरकार के आने के बाद शिक्षा सुधार की दिशा में ठोस पहल शुरू हुई है। तिवारी ने बताया कि दिल्ली की मौजूदा सरकार ने स्वयं केंद्र को पत्र लिखकर शिक्षा संस्थानों के विस्तार की पहल की है। इसके तहत न केवल दो नए केंद्रीय विद्यालय बल्कि दो नवोदय विद्यालयों के लिए भी भूमि आवंटन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वहीं, भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी ने बताया कि सांसद तिवारी ने संसद में यह मुद्दा उठाया था, जहां यह स्पष्ट हुआ कि भूमि आवंटन में प्रशासनिक लापरवाही के कारण निर्माण कार्य वर्षों से अटका हुआ था। इसके बाद सांसद ने केंद्र और दिल्ली सरकार के अधिकारियों से लगातार संवाद कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। अब भूमि आवंटन के बाद दोनों नवोदय विद्यालयों के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा जिससे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र में शैक्षणिक ढांचा मजबूत होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उत्तर-पूर्वी दिल्ली को मिलेंगे दो जवाहर नवोदय विद्यालय : मनोज तिवारी #North-EastDelhiToGetTwoJawaharNavodayaVidyalayas:ManojTiwari #SubahSamachar