Aizawl: आइजोल में 2.5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार, असम राइफल्स ने दी जानकारी
असम राइफल्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कम से कम तीन लोगों के कब्जे से 2.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। बयान में कहा गया है कि विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और राज्य के आबकारी और मादक पदार्थ विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को आइजोल के बावंगकॉन इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया और तीनों आरोपियों के कब्जे से 503 ग्राम हेरोइन जब्त की। जब्त की गई हेरोइन को 40 साबुन की पेटियों में छुपा कर रखा गया था। बयान में कहा गया है कि तीनों आरोपियों और 2.51 करोड़ रुपये के जब्त किए गए मादक पदार्थ को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी और मादक पदार्थ विभाग को सौंप दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 17:58 IST
Aizawl: आइजोल में 2.5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार, असम राइफल्स ने दी जानकारी #IndiaNews #National #Aizawl #Heroine #SubahSamachar