North Korea: युद्धक जहाज की असफल लॉन्चिंग से नाराज किम जोंग उन, जिम्मेदारों को अब झेलना होगा तानाशाह का कोप

उत्तर कोरिया की सरकार ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने युद्धक जहाज की असफल लॉन्चिंग के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जांच और उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने जहाज की असफल लॉन्चिंग पर नाराजगी जताई थी और उन्होंने हादसे की वजह गंभीर लापरवाही को बताया था। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने बताया कि 5,000 टन वजनी नौसेना का युद्धपोत बुधवार को चोंगजिन के पूर्वोत्तर बंदरगाह पर लॉन्च समारोह के दौरान हादसे का शिकार हो गया था। दरअसल युद्धक जहाज इसके पिछले हिस्से पर लगे ट्रांसपोर्ट क्रैडल के अलग हो जाने से क्षतिग्रस्त हो गया। सैटेलाइट तस्वीरों में जहाज पानी में एक तरफ़ पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसका ज्यादातर हिस्सा पानी में डूबा हुआ है और उस पर नीले रंग के कवर लगे हुए हैं। 'हादसा माफी लायक नहीं' उत्तर कोरिया की सेंट्रल मिलिट्री कमेटी ने चोंगजिन शिपयार्ड के मैनेजर होंग किल हो को समन जारी कर पेश होने का निर्देश दिया है। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के अनुसार, भले ही जहाज को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस हादसे की माफी नहीं है और यह एक अपराध है। इसके जिम्मेदार लोग इससे बच नहीं पाएंगे। हादसे के समय किम जोंग उन भी मौजूद थे और उन्होंने हादसे पर कड़ी नाराजगी जताई थी। ये भी पढ़ें-America:अमेरिका में नफरत फैलाने वाले समूह घटे; पर उनके प्रभाव में हुआ इजाफा, रिपोर्ट में किया गया दावा 10 दिन में रिपेयर हो सकता है युद्धक जहाज शुक्रवार को उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने बताया कि हादसे में जहाज को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और यह 10 दिनों में रिपेयर हो सकता है। जहाज के एक तरफ थोड़ी खरोंच आई है और जहाज के कई सेक्शन में समुद्र का पानी भर गया है। हालांकि अभी पूरे नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है। उत्तर कोरिया से बहुत ज्यादा जानकारी बाहर नहीं जा पाती। खासकर सैन्य संबंधी मामलों को भी काफी गुप्त रखा जाता है। उत्तर कोरिया अपनी नौसैन्य ताकत को बढ़ाना चाहता है और यह युद्धक जहाज की असफल लॉन्चिंग भी उसी योजना का हिस्सा थी। ये भी पढ़ें-चैटबॉट प्रेम में सुसाइड:किशोर के मामले में अब गूगल पर चलेगा केस, मां के मोबाइल छीनने पर खुद को मारी थी गोली

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 09:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




North Korea: युद्धक जहाज की असफल लॉन्चिंग से नाराज किम जोंग उन, जिम्मेदारों को अब झेलना होगा तानाशाह का कोप #World #International #NorthKorea #KimJongUn #SubahSamachar