UP News: महाराष्ट्र नहीं, यूपी सरकार बनाएगी शिवाजी स्मारक; पर्यटन मंत्री ने किया ये दावा...देखें VIDEO

आगरा के कोठी मीना बाजार पर छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने का बीते शुक्रवार महाराष्ट्र सरकार ने शासनादेश जारी किया। आगरा में स्मारक निर्माण के लिए महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम को नोडल एजेंसी नियुक्त किया और बजट भी जारी कर दिया। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि शिवाजी स्मारक को महाराष्ट्र नहीं, बल्कि प्रदेश का पर्यटन विकास निगम बनाएगा। इसके लिए खर्च भी यूपी सरकार ही करेगी। प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को आगरा के सर्किट हाउस में अमर उजाला से कहा कि छत्रपति शिवाजी का कोठी मीना बाजार में स्मारक का निर्माण यूपी सरकार अपने बजट से कराएगी। पिछले सालों में बजट नहीं मिला, लेकिन इस बार पूरा बजट दिया जाएगा। प्रदेश का पर्यटन विकास निगम इसे बनाएगा। शिवाजी स्मारक को यूपी सरकार ही पूरा बनाएगी, इसमें किसी का सहयोग नहीं होगा। कितना पैसा लगेगा, यह तय नहीं है, पर प्रदेश सरकार कार्यदायी संस्था तय कर चुकी है। ये भी पढ़ें -टीसीएस मैनेजर खुदकुशी केस:पत्नी निकिता शर्मा को किस बात का डर पुलिस से क्यों बच रही10 हजार का इनाम घोषित

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 09:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: महाराष्ट्र नहीं, यूपी सरकार बनाएगी शिवाजी स्मारक; पर्यटन मंत्री ने किया ये दावा...देखें VIDEO #CityStates #Agra #UttarPradesh #ShivajiMemorial #Maharashtra #YogiGovernment #UpCm #TourismMinister #KothiMeenaBazaar #UpNews #शिवाजीस्मारक #महाराष्ट्र #योगीसरकार #SubahSamachar