यौन शोषण-धर्मांतरण मामला: यूपी में KGMU में सभी मजारों को हटाने का नोटिस चस्पा, 15 दिन का दिया गया समय
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में स्थित सभी अवैध मजारों को 15 दिन में हटाने का नोटिस जारी किया है। सभी मजारों पर इसका नोटिस चस्पा कर दिया गया है। 15 दिन में मजारें न हटने पर केजीएमयू प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू करने की बात कही है। केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि परिसर में स्थित इन अवैध मजारों की वजह से आवागमन बाधित हो रहा है। केजीएमयू पर प्रदेश भर के मरीजों का दबाव है। भीड़ ज्यादा होने से यहां पार्किंग का संकट है, आवागमन की भी समस्या है। मजार के आसपास काफी अतिक्रमण भी हो रहा है। इसलिए केजीएमयू प्रशासन ने अब इन अवैध मजारों को हटाने का फैसला किया है। इसलिए सभी को 15 दिन में मजार हटाने को कहा गया है। ऐसा न करने पर केजीएमयू प्रशासन इनको हटाएगा। इसमें आने वाले खर्च की भरपाई भी कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 14:41 IST
यौन शोषण-धर्मांतरण मामला: यूपी में KGMU में सभी मजारों को हटाने का नोटिस चस्पा, 15 दिन का दिया गया समय #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #Kgmu #SubahSamachar
