Uttarkashi News: पांच मेडिकल स्टोरों में अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी
उत्तरकाशी। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत औषधि निरीक्षक मोहम्मद ताजिम ने जनपद मुख्यालय सहित आसपास के दवा दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दो दुकानों से चार दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे। साथ ही पांच मेडिकल स्टोरों में अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी किया।बुधवार को औषधि निरीक्षक मोहम्मद ताजिम ने जोशियाड़ा, मातली, बंदरकोट, डुंडा आदि दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठानों के लाइसेंस और रजिस्टर फार्मासिस्ट की उपस्थिति में दवाओं की बिक्री की जांच की। साथ ही मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरे और उनकी रिकॉडिंग की जांच की। इस दौरान उन्होंने मादक दवाओं की बिक्री के लिए विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए कि बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी भी मरीज को मादक दवाओं का वितरण न करें। साथ ही उन दवाओं का रिकॉर्ड संग्रहित कर के रखें। इसके अलावा जनपद में सभी थोक विक्रेताओं को केवल लाइसेंस रिटेलरों को ही दवाओं की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। कहा कि कोई बिना लाइसेंस के दवा खरीदने आता है तो इसकी सूचना तत्काल औषधि विभाग को दें। इस दौरान उन्होंने पांच मेडिकल स्टोरों में अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:35 IST
Uttarkashi News: पांच मेडिकल स्टोरों में अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी #NoticeIssuedAfterIrregularitiesWereFoundInFiveMedicalStores #SubahSamachar
