Deoria News: लापता तस्कर के घर चस्पा किया नोटिस
मईल। महिनों से फरार चल रहे थाना क्षेत्र के एक गांव में पशु तस्कर के घर कोर्ट के आदेश पर रविवार की शाम पुलिस ने गांव में डुगडुगी के साथ नोटिस चस्पा किया। नरसिहडाढ़ गांव निवासी उदयभान पुत्र मेवालाल पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का कई केस दर्ज है। वह कई महीनों से वांछित चल रहा है, जिस पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी प्रशासन ने घोषित किया है। कोर्ट के आदेश पर रविवार की शाम को चकरा गोसाईं पुलिस चौकी के प्रभारी सुमित कांत पुलिस बल के साथ नरसिहडाढ़ गांव पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 01:15 IST
Read More:
Deoria news
Deoria News: लापता तस्कर के घर चस्पा किया नोटिस #DeoriaNews #SubahSamachar