Meerut News: एसआईआर अभियान में लापरवाही पर 15 बीएलओ को नोटिस

संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। चुनाव आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले करीब 15 बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) को प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी है। एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर ने संबंधित बीएलओ को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। समय सीमा का पालन न करने या फील्ड में सक्रियता न दिखाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी एसआईआर के कार्य को पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करें। दूसरी ओर, ड्यूटी से छूट पाने के लिए सिफारिशों का दौर तेज हो गया है। कई शिक्षिकाओं के परिजन एसडीएम कार्यालय का रुख कर रहे हैं और कुछ ने सांसदों और विधायकों से पत्र लिखवाकर ड्यूटी हटवाने की मांग की है। कुछ बीएलओ ने सांसदों और विधायकों के पत्र लिखवाकर ड्यूटी से छूट की सिफारिशें करवाई हैं। एसडीएम ने कहा कि चुनाव आयोग को ड्यूटी की जानकारी पहले ही भेजी जा चुकी है। केवल गंभीर स्वास्थ्य या अपरिहार्य कारण होने पर ही ड्यूटी से छूट संभव है। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस सख्ती के बाद चुनावी तैयारियों में लगे कार्मिकों में हलचल तेज हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: एसआईआर अभियान में लापरवाही पर 15 बीएलओ को नोटिस #NoticeTo15BLOsForNegligenceInSIRCampaign #SubahSamachar