Chamba News: बिजली बिल जमा न करवाने पर चुराह के 1,000 उपभोक्ताओं को नोटिस
चुराह (चंबा)। विद्युत बोर्ड ने उपमंडल चुराह में लंबे समय से बिजली बिल जमा न करवाने उपभोक्ताओं पर शिकंजा कस दिया है। बोर्ड की ओर से क्षेत्र के करीब 1,000 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस जारी होने के बाद अब उपभोक्ताओं को 15 दिन के भीतर बिजली बिल जमा करवाना होगा।बिजली बिल जमा न होने की सूरत में बोर्ड की ओर से आगामी कार्रवाई की जाएगी और उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे। इसके बाद उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन दोबारा लेने के लिए 250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क बिल की राशि के साथ जमा करवाना होगा। बोर्ड की इस कार्रवाई के बाद उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं ने पिछले दो से तीन माह का बिजली बिल जमा नहीं करवाया है। ऐसे में बोर्ड की पेंडेंसी करीब 20 लाख रुपये पहुंच गई है। बहरहाल, इस पेंडिंग राशि को निकलवाने के लिए बोर्ड ने नोटिस जारी किए है। नोटिस के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करवाने के निर्देशित किया है। इसके लिए 15 दिन का समय दिया है। वहीं, दूसरी तरफ आदेशों के बाद 40 उपभोक्ताओं से 1.38 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। बोर्ड ने शेष उपभोक्ताओं से भी जल्द भुगतान करने की अपील की है।बोर्ड की ओर से उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं। उन्हें जल्द बिल जमा करवाने के लिए निर्देशित किया है, ताकि उनकी बिजली आपूर्ति निर्बाध जारी रहे। अमीर चंद, सहायक अभियंता, बिजली बोर्ड
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 20:45 IST
Chamba News: बिजली बिल जमा न करवाने पर चुराह के 1,000 उपभोक्ताओं को नोटिस #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar