Rudraprayag News: छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
रुद्रप्रयाग। पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि सहित डिग्री कॉलेज रुद्रप्रयाग, जखोली और विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होगा। उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे और निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के चुनाव प्रभारी डॉ. नवीन महाजन ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सह सचिव, विवि प्रतिनिधि और कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों के लिए चुनाव होना है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सह सचिव व विवि प्रतिनिधि के पदों के लिए दो-दो नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। 23 को नामांकन होगा जबकि 24 सितंबर को नाम वापसी होगी। 27 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा और 2 बजे मतगणना शुरू की जाएगी। उधर पीजी कॉलेज गुप्तकाशी सहित डिग्री कॉलेज जखोली और विद्यापीठ में भी छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। संवादएबीवीपी ने लक्ष्मण सिंह को बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवारकर्णप्रयाग/नारायणबगड़/गैरसैंण। महाविद्यालय कर्णप्रयाग में होने वाले छात्र संघ चुनावों के लिए एबीवीपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। एबीवीपी के जिला संयोजक अंशुल रावत व नगर मंत्री यश खंडूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लक्ष्मण सिंह को अध्यक्ष, आंचल थपलियाल को उपाध्यक्ष, अंकित सिंह को महासचिव, चांदनी को सहसचिव, अनुराधा को कोषाध्यक्ष और सौरभ रावत को विवि प्रतिनिधि पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया। अंशुल रावत ने कहा कि एबीवीपी छात्रावास, पुस्तकालय, खेल मैदान आदि के लिए चुनावी मैदान में उतरी है। वहीं नारायणबगड़ महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नामांकन प्रपत्र बिका। मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. भालचंद सिंह नेगी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष तीन, सचिव दो, सहसचिव दो, कोषाध्यक्ष दो, कार्यकारिणी सदस्य दो और विवि प्रतिनिधि के लिए दो नामांकन प्रपत्र बिके। नारायणबगड़ में महाविद्यालय में आठ नामांकन पत्र खरीदे गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मोनिका ने बताया कि एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, दो विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, दो सहसचिव, एक सचिव तथा एक कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रपत्र खरीदे गए। वहीं गैरसैंण डिग्री काॅलेज में 16 नामांकन पत्रों की ब्रिकी हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य केएन बरमोला ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष दो , सचिव तीन, सहसचिव तीन, कोषाध्यक्ष तीन और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए दो प्रपत्रों की बिक्री हुई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 19:14 IST
Rudraprayag News: छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी #NotificationIssuedForStudentUnionElections #SubahSamachar