HPRCA: अब 146 जेओए आईटी को बोर्ड और निगमों में मिलेगी नौकरी, चयन आयोग ने सरकार को भेजी फाइल

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड-939 भर्ती प्रक्रिया में एक नया मोड़ आया है। बिजली बोर्ड की ओर से चयनित 148 अभ्यर्थियों को नौकरी देने में असमर्थता जताने के बाद अब इन अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के पांच अन्य बोर्डों और निगमों में समायोजित किया जाएगा। जेओए आईटी के 295 पदों को भरने की प्रक्रिया वर्ष 2022 से चल रही है। 24 अप्रैल 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा में 1.18 लाख आवेदकों में से 68 हजार ने भाग लिया था। हालांकि, दिसंबर 2022 में पेपर लीक का मामला सामने आने के कारण इस भर्ती का अंतिम परिणाम लगभग दो वर्षों तक घोषित नहीं किया जा सका।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 10:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HPRCA: अब 146 जेओए आईटी को बोर्ड और निगमों में मिलेगी नौकरी, चयन आयोग ने सरकार को भेजी फाइल #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #HprcaRecruitment #SubahSamachar