Bareilly News: अब नशे में विद्युत निगम के कर्मचारी ने किया ड्रामा, निलंबित

बरेली। विद्युत निगम के एचआर विभाग में तैनात कर्मचारी ने बृहस्पतिवार को शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। दो दिन बाद मामला उजागर होने पर उसे निलंबित कर दिया गया। इससे पहले रिश्वतखोरी के मामले में भी एचआर विभाग का नाम आया था। इसका ऑडियो भी वायरल हुआ था। अफसर मामलों को दबाने में लगे रहते हैं।जानकारी के मुताबिक, अधीक्षण अभियंता नगर के कार्यालय में एचआर विभाग में तैनात कर्मचारी सुनील कुमार चार सितंबर को शराब के नशे में पहुंचा था। अधीक्षण अभियंता ब्रह्मपाल ने दो दिन बाद इसे अनुशासनहीनता बताते हुए उसे निलंबित कर सहायक अभियंता प्रथम के कार्यालय से संबद्ध किया है।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुनील कुमार पर पहले भी कई बार आरोप लग चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के समर्थन की वजह सेे उसेे बख्श दिया जाता रहा। अब अधीक्षण अभियंंता ने सुनील पर पूर्व में लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट भी तलब की है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: अब नशे में विद्युत निगम के कर्मचारी ने किया ड्रामा, निलंबित #NowADrunkEmployeeOfVidyutNigamDidADramaAndGotSuspended #SubahSamachar