Etah News: अलीगंज में अब पुलिस आरक्षी के घर को बनाया निशाना, 30 लाख की चोरी
एटा। अलीगंज कस्बे के मोहल्ला राधाकृष्ण में अब चोरों ने पुलिस आरक्षी के घर को निशाना बनाया है। यहां से करीब 30 लाख की चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस ने यहीं के रहने वाले ठेकेदार के घर से चोरी की घटना का खुलासा किया ही था, कि चोरों ने पुलिस के सामने दूसरी चुनौती खड़ी कर दी है।यहां रहने वाले पुलिस आरक्षी दशरथ सिंह वर्तमान में अलीगढ़ के छर्रा थाने में तैनात हैं। पैतृक गांव राजा का रामपुर थानांतर्गत गांव पहरा है। होली मनाने के लिए पूरे परिवार के साथ वहां गए थे। बंद पड़े मकान में तीसरी मंजिल से चोर घुसे और आंगन में साड़ी बांधकर इसके सहारे नीचे उतर आए। घर के अंदर रखी अलमारी तोड़ दी और उसमें रखी नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। सोमवार को जब परिजन घर लौटे तो उनकी नजर घर के अंदर बिखरे समान पर पड़ी। बिखरा सामान और मकान का हाल बता रहा था कि कोई बड़ी वारदात हुई है। हाल देखकर परिजन में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और निरीक्षण किया। दशरथ सिंह की पत्नी सर्वेश कुमारी ने अलीगंज थाने में तहरीर दी है। बताया कि करीब 10 लाख रुपये और 20 से 25 तोले के स्वर्ण आभूषण चोर ले गए हैं। बता दें कि इसी मोहल्ले में रहने वाले ठेकेदार सुमित कुमार परिजन संग होली पर अपने गांव इकौरी गए थे। 15 मार्च को वापस आए तो गेट का कुंडा टूटा मिला। उनके घर से सवा करोड़ से अधिक की चोरी हुई थी। सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि पीड़ित पक्ष से प्राप्त तहरीर पर एफआईआर पंजीकृत की जाएगी। जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।सीसीटीवी फुटेज में आया नकाबपोशघटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इसमें एक नकाबपोश संदिग्ध युवक दिखाई दिया है। इस हुलिए के व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:31 IST
Etah News: अलीगंज में अब पुलिस आरक्षी के घर को बनाया निशाना, 30 लाख की चोरी #EtahNews #EtahLatestNews #EtahTodayNews #EtahViralNews #EtahNewsUpdate #SubahSamachar