Hamirpur (Himachal) News: अब सुबह-शाम खुला रहेगा बाल स्कूल हमीरपुर खेल मैदान
शहर इंपैक्ट बुजुर्ग डेढ़ वर्ष बाद सुबह 5:30 से 7:00 और शाम को 6:00 से 7:30 बजे तक कर सकेंगे सैरजिलास्तर पर बैठक होने के बाद तय होगी मैदान खोलने की समय अवधिसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। डेढ़ वर्ष के इंतजार के बाद बाल स्कूल हमीरपुर का खेल मैदान खुल गया है। स्कूल प्रशासन की ओर से मैदान को फिलहाल सुबह और शाम के लिए खोला गया है, लेकिन जिला स्तर पर बैठक होने के बाद मैदान को पूरे समय तक खोला जाएगा। अस्थायी तौर पर मैदान प्रतिदिन सुबह 5:30 से 7:00 और शाम को 6:00 से 7:30 बजे तक खुला रहेगा। मैदान में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बच्चे भी सैर करने आ सकेंगे। मैदान में खेलकूद गतिविधियां अभी बंद रहेगी। कोरियन घास लगाने के साथ ही मैदान के चारों ओर सैर करने के लिए तीन से चार फीट चौड़ा ट्रैक बनाया गया है।निर्माण कार्य के चलते लंबे समय से मैदान बंद होने से शहरवासियों को सैर करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में वरिष्ठ नागरिक स्कूल प्रशासन से मैदान को खोलने की मांग कर रहे थे। अमर उजाला ने छह मार्च के अंक में मैदान न खुलने की समस्या का मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित किया था।इस पर स्कूल प्रशासन ने संज्ञान लिया है। स्कूल प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए मैदान को अस्थायी तौर पर खोल दिया है। शीघ्र ही जिला स्तर पर बैठक होने के बाद मैदान को पूरी तरह खोलने और सफाई के लिए कर्मचारी नियुक्त करने पर निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद मैदान में बच्चे खेलकूद गतिविधियां और बुजुर्ग सैर करने आ सकेंगे। मैदान का निर्माण कार्य वर्ष 2023 में शुरू हुआ था। इसके बाद मैदान में फुटपाथ निर्माण और निकासी नालियों को लगाने का कार्य किया गया। कार्य के चलते मैदान के दोनों गेटों को सभी गेटों को बंद कर दिया गया था। अब मैदान के खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।कोटमैदान को वरिष्ठ नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। मैदान प्रतिदिन सुबह 5:30 से 7:00 शाम को 6:00 से 7:30 बजे तक खुला रहेगा। उपायुक्त कार्यालय में बैठक के उपरांत मैदान को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। मुश्ताक मोहम्मद, प्रधानाचार्य, बाल स्कूल हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 17:54 IST
Hamirpur (Himachal) News: अब सुबह-शाम खुला रहेगा बाल स्कूल हमीरपुर खेल मैदान #NowBalSchoolHamirpurPlaygroundWillRemainOpenInTheMorningAndEvening #SubahSamachar