Meerut News: अब भूनी टोल पर बंशीलाल कंपनी करेगी वसूली
संवाद न्यूज एजेंसी सरूरपुर (मेरठ)। मेरठ-करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा की वसूली का ठेका बंशीलाल गुुप्ता के नाम करीब 12 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब छूटा है। एनएचएआई की निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद बंशीलाल गुप्ता कंपनी को भूनी टोल प्लाजा का नया ठेका मिला है। मंगलवार की सुबह प्रबंधन परिवर्तन के साथ ही नई कंपनी ने टोल वसूली शुरू कर दी है। बंशीलाल कंपनी एक साल तक भूनी टोल पर वसूली का कार्यभार संभालेगी।मंगलवार की सुबह सूर्या इंटरनेशनल से हैंडओवर प्रक्रिया पूरी होते ही कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालकर वाहनों से वसूली शुरू कर दी। कुछ दिन पहले एनएचएआई ने टोल प्लाजा के संचालन और वसूली को लेकर निविदा जारी की थी। निविदा में प्रतिदिन 12 लाख की बोली लगाकर बंशीलाल गुप्ता कंपनी ने वसूली का ठेका अपने नाम किया है।17 अगस्त को गांव गोटका निवासी सैन्य कर्मी कपिल के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टोल पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की थी। एनएचएआई ने तत्कालीन मैमर्स धर्मसिंह कंपनी का अनुबंध रद्द कर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। साथ ही 3.7 करोड़ की सुरक्षा धनराशि जब्त कर ली थी। टोल संचालन की जिम्मेदारी संभालते हुए एनएचएआई ने नई कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। थाना सरूरपुर प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि टोल पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पिछली घटना को देखते हुए पुलिस ने टोल पर क्षेत्रीय कर्मचारी रखने पर रोक लगाई है। किसी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टोल पर रखे गए सभी कर्मचारियों का एक सप्ताह में सत्यापन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:21 IST
Meerut News: अब भूनी टोल पर बंशीलाल कंपनी करेगी वसूली #NowBansilalCompanyWillCollectTollAtBhuniToll #SubahSamachar
