Uttarkashi News: अब लापता विवाहिता की गुत्थी सुलझाएगी सीबीसीआईडी
नगर के चिन्याली गांव से बीते जून में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी विवाहितामामले में टीम कर रही है संबंधितों से पूछताछचिन्यालीसौड़। नगर के चिन्याली गांव से बीते वर्ष जून में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई कविता कुकरेती मामले में अब सीबीसीआईडी ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस से केस हस्तांतरित होने के बाद सीबीसीआईडी की टीम ने चिन्याली गांव में पहुंचकर संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। बीते वर्ष 17 जून को चिन्याली गांव से एक विवाहिता कविता कुकरेती अपने ससुराल से अचानक गायब हो गई थी। मामले में जब पुलिस ने लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं की, तो उसके मायके पक्ष के लोगों ने वहां पर आंदोलन किया था। उसके बाद एसपी ने एसआईटी टीम का गठन कर इसकी संघन जांच के निर्देश दिए थे। उसके बाद पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से जांच की और टिहरी झील में भी गुमशुदा को ढूंढने के लिए अभियान चलाया था। वहीं इस संबंध में उसके पति और ससुर से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए थे, लेकिन आठ माह बीतने पर भी लापता विवाहिता का कुछ पता नहीं लग पाया। इसके बाद स्थानीय लोग लगातार दूसरी जांच एजेंसी को इस केस को हस्तांतरित करने की मांग कर रहे थे। वहीं इस मामले की जांच सीबीसीआईडी के हाथों में आ गई है। वहीं विभागीय अधिकारी और कर्मियों ने चिन्याली गांव में डेरा डाल दिया है। सभी पहलुओं पर पूछताछ के साथ जांच कर रही है। थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार ने बताया कि सीबीसीआईडी को मामले की जांच हस्तांतरित की गई है। उनकी ओर से मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 19:51 IST
Uttarkashi News: अब लापता विवाहिता की गुत्थी सुलझाएगी सीबीसीआईडी #NowCBCIDWillSolveTheMysteryOfTheMissingMarriedWoman #SubahSamachar