Hamirpur (Himachal) News: अब बारिश में नहीं भीगेंगे श्रद्धालु, बाबा बालक नाथ मंदिर प्रांगण में बनेगा शेड

अवाहदेवी माता मंदिर कमेटी की सामान्य सभा में विकास कार्यों पर चर्चा संवाद न्यूज एजेंसीअवाहदेवी (हमीरपुर)। जालपा माता मंदिर कमेटी अवाहदेवी की सामान्य सभा रविवार को कमेटी के प्रधान रमेश चंद गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रधान ने अक्तूबर 2024 से अक्तूबर 2025 तक की आय-व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके अलावा मंदिर परिसर में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी दी। प्रधान ने बताया कि अवाहदेवी माता मंदिर कमेटी के अधीन आने वाले बाबा बालक नाथ मंदिर तक जाने वाले रास्ते की निशानदेही करवाई जाएगी। इसके बाद इस रास्ते पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शेड बनाया जाएगा। इसी प्रकार मुख्य मंदिर प्रांगण में भी शेड निर्माण करवाया जाएगा। इससे श्रद्धालु बारिश में नहीं भीगेंगे। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए शौचालय का निर्माण भी प्रस्तावित है। मंदिर में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना भी बनाई गई है। इससे बिजली की आवश्यकताओं को पर्यावरण-अनुकूल तरीके से पूरा किया जा सकेगा।इसके अलावा बाजार स्थित सराय भवन में एक सार्वजनिक बैठक हॉल का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कमेटी पहले सोसायटी एक्ट 1980 के तहत कार्य कर रही थी। लेकिन अब कमेटी सोसायटी एक्ट 2006 के तहत कार्य करेगी। शीघ्र ही इसे पंजीकृत करवा लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि स्थानीय जनता की ओर से चुने गए प्रतिनिधि खुद ही मंदिर कमेटी के सदस्य होंगे। सभा में स्थानीय पंचायत प्रधान देश राज चंदेल, उपप्रधान अनिल कुमार, ग्रेयोह वार्ड के बीडीसी शिव कुमार, पूर्व कमेटी प्रधान सुरजीत सिंह, ठाकुर ओम चंद सहित लगभग 100 लोग उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: अब बारिश में नहीं भीगेंगे श्रद्धालु, बाबा बालक नाथ मंदिर प्रांगण में बनेगा शेड #NowDevoteesWillNotGetWetInTheRain #AShedWillBeBuiltInThePremisesOfBabaBalakNathTemple. #SubahSamachar