Gorakhpur News: अब गोरखपुर शहर के ढाबों की भी होगी स्टार रेटिंग, जानिए क्या है मानक
गोरखपुर शहर के ढाबों को भी अब होटलों की तरह एक से पांच स्टार तक की रेटिंग मिलेगी। नगर निगम ने 33 ढाबों का चयन कर उनके पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मानक पर खरा उतरने वाले ढाबों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें एक स्टार, तीन स्टार और पांच स्टार रेटिंग जारी की जाएगी। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि नगर निगम सीमा के अंदर चलने वाले ढाबों और रेस्टोरेंट का निरीक्षण विशेष टीम करेगी। इसके माध्यम से ढाबों में स्वच्छता सुनिश्चित होगी और यहां आने वाले उपभोक्ता भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे। स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी सहायक नगर अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की रेटिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए तीन महीने अभियान चलाया जाएगा। पहले चरण में पांच से 12 जनवरी तक ढाबों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दूसरे चरण में 13 जनवरी से 20 मार्च तक ढाबों का निरीक्षण होगा और तीसरे चरण में 20 से 31 मार्च तक रेटिंग के आधार पर पुरस्कार मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 11:47 IST
Gorakhpur News: अब गोरखपुर शहर के ढाबों की भी होगी स्टार रेटिंग, जानिए क्या है मानक #CityStates #Gorakhpur #DhabasOfGorakhpur #StarRating #ढाबोंकीस्टाररेटिंग #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestGorakhpurNews #GorakhpurNews #LatestNews #SubahSamachar