UP: सुपारी देकर कराया था पति का कत्ल... हत्यारी दुल्हन कांड में अब लगा गैंग लीडर समेत छह सदस्यों पर गैंगस्टर
औरैया में हाइड्रा कारोबारी दिलीप हत्याकांड में पुलिस ने गैंग लीडर समेत छह आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। औरैया में ये गिरोह सुपारी लेकर हत्या व हत्या की कोशिश आदि वारदातों से धनोपार्जन में सक्रिय था। सभी के खिलाफ पुलिस ने सहार थाने में केस दर्ज किया है। मामले में दिलीप की पत्नी ने आरोपियों के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्र के मुताबिक दिबियापुर थाना के चमरौआ गांव निवासी दुर्लभ उर्फ पिंटू यादव इस संगठित गैंग का मुख्य सरगना है। यह गैंग औरैया में सक्रिय है। इस गिरोह में चमरौआ निवासी शिवम यादव, फफूंद के हजियापुर निवासी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव, अछल्दा के प्रेमनगर निवासी रामजी नागर उर्फ चौधरी, मैनपुरी के थाना भोगांव के नगला दीपा निवासी व हाल पता फफूंद के सियापुर गांव निवासी प्रगति यादव (मारे गए हाइड्रा चालक की पत्नी) व चमरौआ निवासी रामू यादव बतौर सक्रिय सदस्य हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत केस दर्ज किया है, हालांकि गैंग लीडर समेत पांच सदस्य सलाखों के पीछे हैं। जबकि प्रधान जमानत पर जेल से बाहर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:38 IST
UP: सुपारी देकर कराया था पति का कत्ल... हत्यारी दुल्हन कांड में अब लगा गैंग लीडर समेत छह सदस्यों पर गैंगस्टर #CityStates #Kanpur #Auraiya #UttarPradesh #MeerutMurder #SaurabhMurderCaseMeerut #SubahSamachar