Exclusive: अब राज परिवार की नातिन निभाएगी बदरीनाथ धाम से जुड़ी परंपराएं, महारानी खुद सिखा रहीं सभी विधि-विधान

भगवान बदरीविशाल के अभिषेक के लिए हर साल नरेंद्रनगर राजदरबार में तिलों का तेल पिरोया जाता है। यह परंपरा राज परिवार 17वीं सदी के सातवें दशक से निभाता आ रहा है। वर्तमान में महाराज मनुजेंद्र शाह और उनकी पत्नी महारानी राज्यलक्ष्मी शाह इस परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं, लेकिन सबके मन में सवाल था कि आगे इस परंपरा को कौन निभाएगा। इसका पटाक्षेप राजमहल में तिलों का तेल पिरोने के दौरान महारानी राज्यलक्ष्मी शाह ने कर दिया। उन्होंने बताया, आगे हमारी नातिनी परंपरा को बढ़ाएगी। उसे मंदिर से जुड़ी परंपराएं और विधि-विधान सिखा रही हूं। टिहरी राज दरबार में भगवान बदरी विशाल के अभिषेक में प्रयोग होने वाले तिलों के तेल को पिरोने की परंपरा पूरी तरह से धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है। इसकी तिथि वसंत पंचमी के दिन तय की जाती है। डिम्मर गांव से पुजारी गाडू घड़ा लेकर नरेंद्रनगर स्थित राज दरबार पहुंचते हैं। तय मुहूर्त के अनुसार चयनित की गई सुहागिन महिलाएं भुने हुए तिलों को पिरोना शुरू करती हैं। यह पूरी प्रक्रिया तब तक चलती है, जब तक की घड़ा पूरा नहीं भर जाता। Badrinath Yatra:टिहरी राज दरबार से शुरू हुई गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा, सुहागिनों ने पिरोया तिल का तेल अमूमन इस पूरी प्रक्रिया में 8 से 10 घंटे का समय लग जाता है। खास बात यह है कि जिन महिलाओं को इस कार्य के लिए चिह्नित किया जाता है, उन्हें परंपराओं का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके अलावा अनुभव भी होना जरूरी है। हर कोई सुहागिन महिला इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकती है। वहीं जिनके परिवार में किसी की मृत्यु हुई हो उन महिलाओं को भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल नहीं किया जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Exclusive: अब राज परिवार की नातिन निभाएगी बदरीनाथ धाम से जुड़ी परंपराएं, महारानी खुद सिखा रहीं सभी विधि-विधान #CityStates #Dehradun #Tehri #Uttarakhand #TehriRajFamily #TehriRajaFamilyGranddaughter #BadrinathDham #GadhuGhadaTelKalashYatra #SubahSamachar