Noida News: अब सरकारी स्कूलों में एप पर मिलेगा होमवर्क, टाइम टेबल व नोट्स
-शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सरकारी स्कूलों के लिए स्कूल वेब एप लांच किया-एप पर उपस्थिति और रिजल्ट की जानकारी भी उपलब्ध होगी-कहा, यह सिर्फ ऐप नहीं, बल्कि शिक्षा-प्रणाली में नया अध्याय हैअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों को अब होमवर्क, टाइम टेबल व नोट्स एप के माध्यम से मिलेंगे। सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक स्कूल वेब एप लांच किया है। इस एप पर छात्रों को अपनी उपस्थिति और रिजल्ट की जानकारी भी मिल जाएगी। सरकार की इस पहल का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को स्मार्ट बनाते हुए सभी सुविधाओं को एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए स्कूल वेब एप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा यह सिर्फ एक एप नहीं, बल्कि भारत की शिक्षा-प्रणाली में एक नया अध्याय है। यह एक ऐसा अध्याय जो डिजिटल इंडिया से लेकर विकसित भारत 2047 तक हमारी यात्रा को गति देता है। यह एप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को व्यवहार में बदलने का सशक्त माध्यम है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि इस एप के माध्यम से टाइम टेबल, होमवर्क, नोट्स, उपस्थिति, रिजल्ट जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां अब घर बैठे उपलब्ध होंगी। तकनीक का यह उपयोग अभिभावकों को भी अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से निरंतर जुड़े रहने का अवसर देगा और विद्यालय तथा अभिभावक के बीच संवाद को और मजबूत करेगा।उन्होंने कहा कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म विद्यार्थियों में उद्यमिता और नवाचार की भावना को बढ़ावा देगा। अब जानकारी खोजने में समय नष्ट नहीं होगा बल्कि जानकारी स्वयं छात्र तक पहुंच जाएगी। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 की भावना के अनुरूप यह ऐप कौशल आधारित सीखने को प्रोत्साहित करेगा और फिट इंडिया के अंतर्गत खेल को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को भी सम्मिलित करेगा। यह एप आधुनिक भारत की शिक्षा प्रणाली का वह मॉडल है जिसमें परंपरा और तकनीक साथ चलते हैं। यह एप दिल्ली के बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:15 IST
Noida News: अब सरकारी स्कूलों में एप पर मिलेगा होमवर्क, टाइम टेबल व नोट्स #NowHomework #TimetableAndNotesWillBeAvailableOnTheAppIn #SubahSamachar
