Ghazipur News: अब हार्मोन, बोनमैरो और कैंसर जल्द शुरू होगी जांच

अब आम लोगों को हार्मोन, बोनमैरो और कैंसर की जांच के लिए निजी पैथोलॉजी केंद्र का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। जिला अस्पताल में जल्द में इसकी जांच शुरू होगी। शासन के निर्देश पर रेट निर्धारण को लेकर मेडिकल कालेज प्रशासन की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। अगले सप्ताह तक जांच प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कालेज प्रशासन की ओर से लगातार चिकित्सकीय सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। एक तरफ जहां जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को दूर किया गया है, वहीं सामान्य जांच की प्रक्रिया को सुविधा जनक और अत्याधुनिक बनाया गया है, जिससे मरीजों को कम समय में सही रिपोर्ट मिल सके और उनका इलाज शुरू कराया जाए। इसी क्रम में हार्मोन, बोनमैरो और कैंसर जैसी घातक बीमारियों की जांच सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाएगी। वजह हार्मोन, बोनमैरो और कैंसर की जांच निजी पैथोलॉजी केंद्रों पर काफी महंगी होती है। ऐसे में इनकी जांच शुरू होने से सस्ते दर पर यह सुविधा जनपद के लोगों को मिलने लगेगी। इस संबंध में मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि अगले सप्ताह से इनकी जांच शुरू हो जाएगी। रेट का निर्धारण किया जा रहा है। यह सभी जांच बाजार से काफी सस्ते दर पर उपलब्ध होगी। ऐसे में मरीजों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: अब हार्मोन, बोनमैरो और कैंसर जल्द शुरू होगी जांच #GhazipurNews #Ghazipur #GhazipurHealth #SubahSamachar