अब नहीं चलेगी लापरवाही : 48 स्वास्थ्य केंद्र CC कैमरे से लैस, CMO ऑफिस से होगी निगरानी; रखी जाएगी निगाह
जिले में सीएचसी-पीएचसी समेत 48 स्वास्थ्य केंद्रों को सीसी कैमरों से लैस कर दिया गया है। इन कैमरों को सीएमओ ऑफिस के कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। यहीं से इनकी निगरानी होगी। अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों के रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, वार्ड, एमएनसीयू, पैथोलॉजी और दवा वितरण काउंटर के साथ ही बाकी कक्षों, अस्पताल परिसर और प्रवेश मार्ग पर भी कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए हैं। इस सुविधा के बाद सातों दिन 24 घंटे अस्पतालों की हर एक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा सकेगी। इसके लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, अपर शोध अधिकारियों और अन्य कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि सभी 29 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 5 शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 9 ग्रामीण सामुदायिक केंद्र और 5 ब्लाॅक सामुदायिक केंद्रों में सीसी कैमरे लगा दिए गए हैं। इसकी मदद से डॉक्टरों और कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति भी जांची जा सकेगी। जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी 4-4 सीसी कैमरे लगवाए गए हैं। इसी तरह से जिले में संचालित सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों की निगरानी उनके ब्लॉक मुख्यालय के पीएचसी-सीएचसी से की जा रही है। ब्लाक स्तर पर कार्यरत सहायक शोध अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 13:37 IST
अब नहीं चलेगी लापरवाही : 48 स्वास्थ्य केंद्र CC कैमरे से लैस, CMO ऑफिस से होगी निगरानी; रखी जाएगी निगाह #CityStates #Varanasi #CmoVaranasi #CctvCamera #PrimaryHealthCentreVaranasi #SubahSamachar