पारिवारिक संपत्ति बंटवारे पर अब सिर्फ पांच हजार का स्टांप
मेरठ। पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर आमजन को बड़ी राहत मिली है। अब वारिसान को संपत्ति के बंटवारे पर सिर्फ पांच हजार रुपये का ही स्टांप देना होगा। पहले यह ड्यूटी सर्किल रेट के आधार पर छह प्रतिशत तक लगती थी, जिससे बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती थी। स्टांप पंजीयन विभाग का मानना है कि इस फैसले से न केवल आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि पारिवारिक विवाद भी घटेंगे। विभाग ने पहले गिफ्ट-डीड पर पांच हजार की रजिस्ट्री लागू की थी। इसके बाद अब बंटवारे में भी यही व्यवस्था लागू कर दी गई है। एआईजी स्टांप नवीन कुमार एस ने बताया कि शासन का नोटिफिकेशन आ चुका है और जिले में इसका पालन भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से जनता को सीधी राहत मिलेगी और संपत्ति विवादों के निपटारे में आसानी होगी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:14 IST
पारिवारिक संपत्ति बंटवारे पर अब सिर्फ पांच हजार का स्टांप #NowOnlyFiveThousandRupeesStampIsRequiredForDivisionOfFamilyProperty #SubahSamachar