Noida News: अब तीन दिन में बैंक खाते में पहुंचेगा पीएफ का पैसा
नोएडा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएफ निकलने की अवधि घटा दी है। अब छह से सात कार्य दिवसों के बजाय तीन दिन में राशि बैंक खाते में पहुंचेगी। पीएफ निकालने के लिए ईपीएफओ सदस्य पोर्टल या उमंग एप के जरिये आवदेन करना होगा। अधिकारियों के अनुसार, इसमें मकान निर्माण, इलाज समेत अन्य मद में राशि निकालने की सुविधा है। पहले इस प्रक्रिया में एक सप्ताह तक का समय लग जाता था। क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन के अनुसार जिले में लगभग 15 लाख पीएफ खाताधारक पंजीकृत हैं। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त यश पांडे ने कहा कि पीएफ खाताधारकों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सुविधाओं में विस्तार के कारण सेक्टर-24 स्थित कार्यालय में पीएफ संबंधी कार्यों के लिए पहुंचने वाले खाता धारकों की संख्या 50 फीसदी से भी कम हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 18, 2025, 20:58 IST
Noida News: अब तीन दिन में बैंक खाते में पहुंचेगा पीएफ का पैसा #NowPFMoneyWillReachTheBankAccountInThreeDays. #SubahSamachar