Balrampur News: अब 56 निजी केंद्रों पर गर्भवती का मुफ्त अल्ट्रासाउंड होगा

बलरामपुर। गर्भवती को मुफ्त में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल शुरू की है। अब जिले के 56 निजी सेंटरों पर महीने में चार दिन गर्भवती मुफ्त में अल्ट्रासाउंड जांच करा सकेंगी।जिला अस्पताल में अत्यधिक भीड़ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध न होने से गर्भवती निजी सेंटरों पर पैसे देकर जांच कराती हैं। पैसे के अभाव में तमाम गर्भवती महिलाओं की समय से अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पाती है और बाद में प्रसव के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती पैसे के अभाव में अल्ट्रासाउंड जांच से वंचित नहीं रहेंगी। प्रत्येक महीने में चार दिन को निर्धारित निजी सेंटर में जाकर मुफ्त में अल्ट्रासाउंड जांच करा सकेंगी। यह सुविधा जच्चा-बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है। (संवाद)इन दिनों में मिलेगी सुविधागर्भवती को मुफ्त जांच की सुविधा हर महीने की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को मिलेगी। इन विशेष दिनों को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य समय पर जांच कर गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं की पहचान करना और सही समय पर इलाज सुनिश्चित करना है। संबंधित तारीख में गर्भवती काे पहले सरकारी अस्पताल में अपना पंजीकरण कराना होगा। उसके बाद अस्पताल से उन्हें क्यूआर कोड दिया जाएगा, जिसे दिखाकर अल्ट्रासाउंड जांच होगी।56 निजी केंद्रों की सूची जारीबलरामपुर शहर में 13, उतरौला में 12, तुलसीपुर में 10 निजी सेंटरों की सूची जारी की गई है। इसी तरह बलरामपुर ग्रामीण, गैड़ासबुजुर्ग, गैसड़ी, पचपेड़वा, हरैया सतघरवा, रेहरा बाजार व श्रीदत्तगंज में तीन-तीन सेंटरों के नाम शामिल हैं। प्राथमिकता पर होगी जांचसभी निजी सेंटर संचालकों को संबंधित तारीख को गर्भवती का प्राथमिकता के आधार पर अल्ट्रासाउंड जांच कराने का निर्देश दिया गया है। यदि कहीं किसी गर्भवती से पैसा लेने का मामला आता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी, सीएमओ बलरामपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: अब 56 निजी केंद्रों पर गर्भवती का मुफ्त अल्ट्रासाउंड होगा #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar