Balrampur News: अब आंख दिखाकर राशन ले सकेंगे बुजुर्ग

बलरामपुर। कोटे की दुकानों पर बुजुर्ग कार्डधारकों को राशन लेने में आ रही समस्या को दूर कर दिया गया है। कार्डधारक अब अंगूठा लगाने के बजाय आइरिस मशीन में आंख दिखाकर राशन ले सकेंगे। वृद्धजनों के अंगूठे का निशान मिट जाने से राशन लेने में दिक्कतें आ रही थीं, शासन स्तर से नई व्यवस्था लागू करके यह समस्या दूर कर दी गई है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कोटेदार कार्डधारकों का ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न देते थे। यदि अंगूठा नहीं लगता था तो खाद्यान्न देने में हीलाहवाली करते थे। ऐसे में बुजुर्ग धारकों को अक्सर राशन लेने के लिए दौड़ना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए शासन स्तर से नई व्यवस्था लागू की गई है। अब जल्द सभी कोटे की दुकानों पर आइरिस मशीन रखी जाएंगी। जिले में हैं 868 कोटेदार व 350232 कार्डधारकजिले के चार नगर निकाय व नौ ब्लॉकों में कुल 868 कोटे की दुकानें संचालित हैं। इन दुकानों से 3,50,232 कार्डधारक संबद्ध हैं। इनमें 36,497 अंत्योदय व 3,13,735 पात्र गृहस्थी कार्डधारक शामिल हैं। 2105 कार्डधारकों को आइरिस के जरिए मिला राशनजिले की अलग-अलग कोटे की दुकानों पर अब तक 2105 कार्डधारकों को आइरिस के माध्यम से राशन वितरित किया गया है। जिन कार्डधारक का अंगूठा नहीं लगता है, वह आइरिस के जरिए राशन ले सकते हैं। - कुमार निर्मलेंदु, जिला पूर्ति अधिकारी बलरामपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 21:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: अब आंख दिखाकर राशन ले सकेंगे बुजुर्ग #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar