Uttarakhand : अब हरिद्वार के फल व्यापिरायों ने तुर्किये उत्पादों का बहिष्कार किया, पाकिस्तान का किया था समर्थन
अब हरिद्वार के फल व्यापिरायों ने तुर्किये के उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार भारत के साथ हालिया तनाव के बीच तुर्किये द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद हरिद्वार के फल व्यापारियों ने तुर्किये उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। #WATCH | Haridwar, Uttarakhand | Following Turkey's support for Pakistan amid recent tensions with India, fruit traders in Haridwar decide to boycott Turkish products. (18/05) pic.twitter.com/LbhIMXdPfd — ANI (@ANI) May 19, 2025 हरिद्वार में एक उपभोक्ता ने कहा कि हम उत्पाद कैसे खरीद सकते हैं और ऐसे राष्ट्र का समर्थन कैसे कर सकते हैं जो हमारे दुश्मनों के साथ खड़ा है। हम उन राष्ट्रों का समर्थन करेंगे जो हमारे साथ खड़े हैं। इसलिए लोगों ने तुर्की उत्पादों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। जो व्यापारी पहले से ही तुर्की उत्पाद ला चुके हैं, हमने उनसे कहा है कि वे तुर्की के और उत्पाद बाजार में न लाएं। हमारे लिए हमारा राष्ट्र सबसे पहले है। #WATCH | Haridwar, Uttarakhand | A fruit trader says, quot;We sell almost all the fruits. Mostly, we get only apples from Turkey, but now we have decided to boycott them. We will neither bring nor sell Turkish products. The consumers generally ask if the fruit is from Turkey or not.… https://t.co/Tzstj7cAT4 pic.twitter.com/mAMC8vNQeZmdash; ANI (@ANI) May 19, 2025 एक फल व्यापारी ने बातचीत में कहा कि हम लगभग सभी फल बेचते हैं। लेकिन ज्यादातर हम तुर्की से केवल सेब ही लाते हैं, लेकिन अब हमने उनका बहिष्कार करने का फैसला किया है। हम तुर्की के उत्पाद न तो लाएंगे और न ही बेचेंगे। उपभोक्ता आम तौर पर पूछते हैं कि फल तुर्की का है या नहीं। अगर उत्पाद तुर्की का नहीं है तो वे खरीद लेते हैं। हमने तुर्की के उत्पाद लाना बंद कर दिया है। ये भी पढ़ें:Hemkund Sahib Yatra: आज से शुरू होगी हेली सेवा की बुकिंग, यहां बुक करें टिकट, जानिए क्या रहेगा किराया
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 07:04 IST
Uttarakhand : अब हरिद्वार के फल व्यापिरायों ने तुर्किये उत्पादों का बहिष्कार किया, पाकिस्तान का किया था समर्थन #CityStates #Haridwar #TurkeyBoycott #SubahSamachar