US: अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडर्स को अब नहीं किया जाएगा भर्ती; यूएस आर्मी ने तत्काल प्रभाव से लगाया प्रतिबंध
अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। यूएस आर्मी ने अपने आधिकारीक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इसका एलान किया। इसमें सेना ने कहा है कि सेना में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को भर्ती करना पर तत्काल रोक लगाई जाती है। इसके साथ ही सेना ने यह भी कहा है कि सैनिकों को लिंग परिवर्तन की भी इजाजत नहीं होगी। गौरतलब है कि दूसरी बार अमेरिका की सत्ता में लौटने के साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले भाषण में ही ये साफ किया था कि अमेरिका में अब सिर्फ दो ही लिंग होंगे। इतना ही नहीं ताबड़तोड़ फैसला लेते हुए उन्होंने सेना में ट्रांसजेंडर सैनिकों की भर्ती पर रोक लगाने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। यूएस आर्मी ने किया ये पोस्ट यूएस आर्मी ने अपने पोस्ट में लिखा कि यूएस आर्मी अब ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सेना में शामिल होने की अनुमति नहीं देगी और सेवा सदस्यों के लिए लिंग परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रियाओं की सुविधा देना भी बंद कर देगी। तत्काल प्रभाव से, लिंग डिस्फोरिया का इतिहास रखने वाले व्यक्तियों के लिए सभी नए प्रवेश रोक दिए जाते हैं। इसके साथ ही सर्विस मेंबर्स के लिए लिंग परिवर्तन की पुष्टि या सुविधा से जुड़ी सभी चिकित्सा प्रक्रियाओं पर भी रोक लगाई जाती है। लिंग डिस्फोरिया से पीड़ित व्यक्तियों ने स्वेच्छा से हमारे देश की सेवा की है और उनके साथ गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार किया जाएगा। बता दें कि सेना ने यह फैसला तब लिया है जबकि 28 जनवरी को ही राष्ट्रपति ट्रंप सेना में ट्रांसजेंडर की भर्ती रोकने को लेकर कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन लगवाने से इनकार के बाद नौकरी से निकाले गए गए सैनिकों की भी होगी वापसी इसके साथ ही यूएस आर्मी में उन सैनिकों की भी बहाली हो सकेगी, जिन्हें कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन लगवाने से इनकार के बाद नौकरी से निकाल दिया गया था। एक्स पर पोस्ट में यूएस आर्मी ने यह भी लिखा कि कोविड वैक्सीन लेने से इनकार करने पर बाहर किए गए सैनिकों को वापस लाने के लिए निमंत्रण तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि साल 2021 में करीब आठ हजार सैनिकों ने कोरोना वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आदेश न मानने के चलते इन सैनिकों को सेना से निकाल दिया गया था। इन सैनिकों को उनकी पुरानी रैंक पर और पूरी सैलरी के साथ बहाल किया जाएगा। हालांकि उन्हें फिटनेस साबित करनी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना से निकाले गए आठ हजार सैनिकों में से सिर्फ 113 ने ही वापस सेना जॉइन करने में रुचि दिखाई है। क्या है ट्रांसजेंडर्स को लेकर आदेश ट्रंप ने अपने 28 जनवरी के आदेश में कहा था कि 'अपने जैविक लिंग के अलावा किसी अन्य लिंग के रूप में पहचाने जाने वाले सैनिकों द्वारा की गई सेवा 'एक सैनिक की सम्मानजनक, सत्यनिष्ठ और अनुशासित जीवनशैली के प्रति प्रतिबद्धता के साथ टकराव करती है, यहां तक कि उसके निजी जीवन में भी और सैन्य तैयारी के लिहाज से भी हानिकारक है। इसलिए इस मामले को संबोधित करने के लिए एक संशोधित नीति की जरूरत है। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी ट्रांसजेंडर्स सैनिकों पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी, लेकिन कानूनी कार्यवाही के चलते वह ऐसा नहीं कर सके थे। बाद में जो बाइडन ने सत्ता संभालने के बाद इस फैसले को पलट दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 05:19 IST
US: अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडर्स को अब नहीं किया जाएगा भर्ती; यूएस आर्मी ने तत्काल प्रभाव से लगाया प्रतिबंध #World #International #Transgender #Us #Military #UsArmy #ArmedForces #SubahSamachar