Faridabad News: अब बिना फास्टैग वाले वाहनों को भी राहत

15 नवंबर से प्रतिदिन करीब 1500 वाहनों को होगा फायदासंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। शहर में प्रतिदिन सराय टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले बिना फास्टैग के करीब 1500 वाहनों के लिए अच्छी खबर है। आगामी 15 नवंबर से इन वाहनों को फास्टैग नहीं होने पर दोगुनी कीमत नहीं चुकानी होगी। बल्कि इन्हें सिर्फ 25 प्रतिशत अतिरिक्त पैसे देने होंगे। हालांकि, यह नियम सिर्फ यूपीआई करने वाले वाहन चालकों पर लागू होगा।अगर किसी गाड़ी पर वैध और चालू फास्टैग नहीं है तो मान लीजिए कि वाहन चालक को पिछले टोल नियम के हिसाब से 100 रुपये टोल पर उसे 200 रुपये देने होते थे। अब अगर वाहन चालक यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें महज 125 रुपये चुकाने होंगे, जिसका मतलब सीधे 75 रुपयों की बचत होगी। हालांकि, नकद राशि देने पर पहले के समान ही भुगतान करना होगा।टोल प्लाजा के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को ही नियमों की घोषणा कि गई है। यही कारण है कि बहुत से लोगों को नहीं पता है। उन्होंने कहा अभी वैसे भी नियम को लागू होने में एक महीने से अधिक का समय बचा है तो ऐसे में हमें भी एनएचएआई से नियम को लागू करने की क्या प्रक्रिया होगी इसका इंतजार है।वर्जनअच्छी योजना है कई बार हम फास्टैग रिचार्ज कराना भूल जाते हैं। ऐसे में टोल टैक्स जो वैसे भी मंहगा पड़ता है। उसका दोगुणा पैसा देना पड़ता है लेकिन इस नियम के आने के बाद थोड़ी-सी राहत मिलेगी। सत्यम, वाहन चालकनई फास्टैग योजना शानदार होने वाली है। अमूमन कई बार किसी कारणवश हम फास्टैग रिचार्ज नहीं कर पाते हैं तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। कम से कम अब ऐसा नहीं होगा। हालांकि पहले मुझे लगा था कि यह योजना रविवार से ही शुरू है पर ऐसा नहीं है। - अभिषेक, वाहन चालकजिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं हैं। उनके लिए अच्छी खबर है, पर मुझे लगता है इसे कुछ समय पहले शुरू किया जा सकता था। घोषणा के बाद 15 दिनों का समय भी बहुत था, पर टोल वालों ने बताया कि यह नियम 15 नवंबर से लागू होगा।- राजू राय, वाहन चालकमुझे इस बारे में पता नहीं है, पर अगर ऐसा कुछ होने वाला है तो अच्छी खबर है। हालांकि सिर्फ अगर यह नियम सिर्फ यूपीआई वालों के लिए है, तो इसमें भी बदलाव किया जा सकता है। - गिरधारी लाल, वाहन चालकलोगों के लिए अच्छी योजना है। बिना फास्टैग वाले करीब 1500 से 1700 वाहन प्रतिदिन टोल प्लाजा से होकर गुजरते हैं। हालांकि, इसकी आगे की क्या प्रक्रिया होगी और शहर में कैसे लागू होगा। इसके लिए हमें एनएचएआई की ओर से मिलने वाली जानकारी का इंतजार करना होगा। एक से दो सप्ताह में चीजें पूरी तरह साफ हो पाएंगी। आरके यादव, प्रबंधक सराय टोल प्लाजा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: अब बिना फास्टैग वाले वाहनों को भी राहत #NowVehiclesWithoutFastagWillAlsoGetRelief #SubahSamachar