Karnal News: अब सरकारी रेट पर भूमि को करा सकेंगे समतल

- न्यूनतम राशि 1075 रुपये 10 घंटे की दर से विभाग में करानी होगी जमासंवाद न्यूज एजेंसी करनाल। किसानों को अपने खेत समतल करवाने के लिए अब भारी भरकम राशि देने की जरुरत नहीं है। इस बार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से किसानों की सुविधा के लिए कस्टम हायरिंग पर लेजर व लेवलर उपलब्ध करवाए गए हैं। किसानों को अपने खेतों को समतल करवाने के लिए न्यूनतम राशि 1075 रुपये (10 घंटे) की दर से सहायक कृषि अभियंता (मुख्यालय) हरियाणा पंचकूला के खाते में चालान के माध्यम से जमा करवानी होगी।सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि लेजर लेवलर से खेत समतल करवाने के लिए चालान सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में बनाए जाएंगे। चालान जमा करवाने के बाद चालान की प्रति, आवेदन व शपथ पत्र सहित सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि लेवलिंग का कार्य वरिष्ठता के आधार पर किया जाएगा। खेत को समतल करवाने के लिए ट्रैक्टर द्वारा खर्च डीजल किसान द्वारा वहन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियंता, उचानी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: अब सरकारी रेट पर भूमि को करा सकेंगे समतल #NowYouCanGetTheLandLeveledAtGovernmentRate #SubahSamachar