Bareilly News: अब चार सितंबर तक ले सकेंगे प्रवेश

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में अब चार सितंबर तक प्रवेश लिया जा सकेगा। पोर्टल की दिक्कत के चलते विद्यार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने एक बार और प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।बृहस्पतिवार को प्रवेश का अंतिम दिन होने के बावजूद, सर्वर की तकनीकी खराबी के कारण कई विद्यार्थी सीट लॉक नहीं करा पाए। कॉलेज में सुबह से ही विद्यार्थियों की भीड़ दिखी। सर्वर डाउन होने के कारण प्रवेश लेने पहुंचे विद्यार्थियों को पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2:15 बजे तक वेबसाइट पर तकनीकी समस्या बनी रही, इसके चलते सीट लॉक करने की प्रक्रिया लगभग ठप रही। दिनभर में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में केवल 25-25 सीटें ही लॉक हो पाईं। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने दूसरी बार प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर बृहस्पतिवार की थी, लेकिन इसके बाद भी तकनीकी समस्याओं ने विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ा दी। अंतिम दिन तक भी करीब 400 विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए। प्रवेश समिति और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने तुरंत रुहेलखंड विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया है। कॉलेज के अनुरोध को स्वीकार करते हुए, विश्वविद्यालय ने दोपहर करीब तीन बजे सीट लॉक कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर चार सितंबर कर दिया है। संवाद-- - मैं सुबह 10 बजे से कॉलेज आकर इंतजार कर रहा था। मुझे लगा था कि आज अंतिम दिन है तो मेरी सीट लॉक हो जाएंगी, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से मैं अपनी सीट लॉक नहीं कर पाया। - पारस सिंह- मेरे दोस्त की सीट लॉक पहले ही लॉक हो चुकी थी और मैं ही अकेली बची थी। मुझे लग रहा था कि शायद मैं इस साल प्रवेश नहीं ले पाऊंगी। जब पता चला कि तिथि बढ़ गई है तो बहुत राहत मिली। - प्रिया सिंह

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: अब चार सितंबर तक ले सकेंगे प्रवेश #NowYouCanTakeAdmissionTill4thSeptember #SubahSamachar