Noida News: एनपीसीएल ने सिटी पार्क पर बनाए ईवी चॉर्जिंग स्टेशन

-निर्धारित शुल्क देकर लोग चार्ज कर सकेंगे वाहन, अन्य स्थानों पर भी बनेंगे स्टेशन माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। एनपीसीएल ने शहर के सिटी पार्क में दो चार्जिंग स्टेशन लगाए है। उनको शुरू कर दिया है। आम जनता अपने वाहन चार्ज कर सकेगी। वाहन चार्ज करने के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा। अन्य स्थानों पर ही स्टेशन बनाने की तैयारी है। ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों और शहर के सेक्टरों में लोग लगातार ईवी व्हीकल खरीद रहे है, लेकिन उनको चार्जिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहां पर चार्जिंग की सुविधा नहीं है। साथ ही शहर में सार्वजनिक स्थानों पर भी चार्जिंग स्टेशन नहीं है। इस समस्या को लेकर कुछ दिन पहले नोएडा पावर कंपनी ने एक कंपनी के साथ करार किया था। जो शहर में चार्जिंग स्टेशन बना रहे है। केवल उनको जगह उपलब्ध करवानी हैं। जो सोसाइटी स्थान दे रहे है। उन पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे है। एनपीसीएल ने अपने दफ्तरों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी स्टेशन बनाने शुरू कर दिए है। एनपीसीएल ने ग्रेटर नोएडा के प्रमुख सिटी पार्क में दो चार्जिग स्टेशन बनाए है। दो स्टेशन वाहन मालिकों के लिए चालू कर दिए है। वाहन मालिकों ने इसका लाभ उठाना शुरू कर दिया है। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने बताया कि एनपीसीएल अपने सभी कार्यालय भी ईवी चॉर्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा। जहां कर्मचारियों के अलावा आम जनता भी अपने वाहन चार्ज कर सकेंगे। अभी तीन कार्यालय पर काम हो चुका है। बाकी जगह भी ईवी चॉर्जिंग स्टेशन लगाने के लिए जल्द फैसला लिया जाएगा। सिटी पार्क में दो स्टेशन स्थापित किए है। उनको चालू कर दिया है। -------------राजेश भाटी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एनपीसीएल ने सिटी पार्क पर बनाए ईवी चॉर्जिंग स्टेशन #NPCLSetsUpEVChargingStationAtCityPark #SubahSamachar