एनपीएल : कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन को 57 रन से हराया
विजेता टीम के ऑलराउंडर दिवाकर वर्मा चुने गए मैन ऑफ द मैचसंवाद न्यूज एजेंसी निगोही। पुवायां मार्ग की राइस मिल के मैदान पर चल रहे निगोही प्रीमियर लीग (एनपीएल) में मंगलवार को खेले गए आखिरी लीग मैच में निगोही कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए किंग्स इलेवन निगोही को 57 रनों से हरा दिया। विजेता टीम के दिवाकर वर्मा को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर किंग्स इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए निगोही कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान जॉन्टी ने 35 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की तेज पारी खेली। उनके अलावा नूरुल हुदा ने 27 रन बनाए। दिवाकर वर्मा ने सात गेंद पर 22 रन की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन निगोही की टीम 13.2 ओवर में महज 113 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से रईस ने 17 गेंद पर 41 रन की आक्रामक पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके। कैपिटल्स की ओर से दिवाकर वर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके अलावा आनंद राजपूत ने तीन ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिए। अंत में मैन ऑफ द मैच चुने गए दिवाकर वर्मा को एनपीएल के चेयरमैन नदीम खां ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एनपीएल के पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, आकिब खां, असद खां आदि तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।----महमूदपुर सहजनिया क्लब की टीम सेमीफाइनल मेंखुटार। गांव कैमहरिया में खेले जा रहे केजीएन क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में महमूदपुर सहजनिया क्लब ने गंगसरा क्लब को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया।महमूदपुर सैहजनिया क्लब के कप्तान महताब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गंगसरा क्लब ने दस ओवर में तीन विकेट खोकर 77 रन बनाए। हमराज ने 21 गेंदाें पर 26 और ममनून ने पांच गेंदों पर 14 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी महमूदपुर सैहजनिया की टीम ने नौ ओवर में चार विकेट पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुफरान ने 21 और लवकुश ने 17 रनों का योगदान दिया। इससे पूर्व खुटार के पूर्व चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने गेंद खेलकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल मैच शुरू कराया। मैच में सादिक और समीउद्दीन अंपायर रहे। कमेंटरी हसीब और स्कोरिंग मोहम्मद फैज ने की। आयोजन में फिराज, राजा बाबू, सलमान सहित कई लोगों का योगदान रहा। बुधवार को सेमीफाइनल में महमूदपुर सहजनिया और अमन क्लब कैमहरिया के बीच मुकाबला नौ बजे से होगा। इसके बाद फाइनल मैच दोपहर बाद खेला जाएगा। संवाद--फोटो- 49 पुवायां प्रीमियर लीग में वैभव इलेवन ने जीता पहला मुकाबलापुवायां। सूर बाबा मैदान पर मंगलवार से शुरू हुई पुवायां प्रीमियर लीग के पहले मैच में वैभव इलेवन की टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का पहला मैच सनराइजर्स इलेवन बंडा और वैभव इलेवन पुवायां के बीच खेला गया। वैभव इलेवन के कप्तान वैभव पांडे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स बंडा की टीम निर्धारित 15 ओवर में 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिव्यांशु ने सबसे ज्यादा 35 रनों का योगदान दिया। आशू और जीशान ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी वैभव इलेवन की टीम ने नौ ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आशू ने 41 और परीक्षित ने 30 रन बनाए। आशू को अंकित भारद्वाज ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इससे पूर्व भाजपा के नगर अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने गेंद खेलकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। मैच में अंपायर सुमित और हीरा रहे। स्कोरिंग राजवंश सिंह, कमेंटरी अक्षय और क्षितिज ने की। बुधवार को पुवायां की गीता सिटी इलेवन और बंडा की निहाल इलेवन के बीच मैच सुबह दस बजे से खेला जाएगा। संवाद--इरफान की दमदारी पारी से वॉरियर्स ने मांडले को हरायाशाहजहांपुर। सूरज कांति मेमोरियल क्रिकेट लीग में क्राउन वॉरियर्स ने मांडले आर्मी को 61 रन से हरा दिया। इरफान खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। जीएफ कॉलेज के मैदान पर क्राउन वाॅरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में पांच विकेट खोकर 239 रन बनाए। इरफान खान ने टूर्नामेंट का पहला शानदार शतक लगाया। उन्होंने 110 रनों की पारी खेली। उनका साथ अनुराग ठाकुर ने देते हुए 51 रन बनाए। आहद ने 27 रनों का योगदान दिया। मांडले आर्मी की ओर से जैफ स्टीफन ने दो विकेट लिए। जवाब में मांडले आर्मी की टीम 178 रन बनाकर आउट हो गई। रूपेश ने 45, साहिल ने 44 रन बनाए। क्राउन वाॅरियर्स की ओर से विपिन और सुमित ने दो-दो विकेट हासिल किए। अंपायर अभय सिंह गुर्जर व फरीद खान रहे। स्कोरिंग सनी व कमेंट्री पंकज तिवारी ने की। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 17:59 IST
एनपीएल : कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन को 57 रन से हराया #NPL:CapitalsDefeatedKingsXIBy57Runs. #SubahSamachar
