Pravasi Bharatiya Sammelan: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंचे NRI, अनुराग ठाकुर के सेशन के साथ कार्यक्रम शुरू
इंदौर में आज से शुरू हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए दुनियाभर से आए एनआरआई पहुंचने लगे हैं। सुबह से ही अपने एंट्री कार्ड लेने के लिए कई एनआरआई कतार में लगे दिखे। एक दिन पहले शनिवार को बहुत से एनआरआई को एंट्री कार्ड नहीं मिल पाए थे। किसी कार्ड पर फोटो नहीं थी तो किसी का नाम गलत प्रिंट था। इन सब कार्ड को करेक्शन के बाद फिर से लाया गया है। इसके साथ ही जो एनआरआई कार्ड नहीं ले पाए थे वह भी कार्ड लेने सुबह से ही लाइन में लगे दिखे। एंट्री गेट पर ही शास्त्रीय संगीत के साथ में उनका स्वागत हो रहा है। आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आसपास का पूरा क्षेत्र नो व्हीकल जोन बना दिया गया है। पहले दिन आठ जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी तथा ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य ज़ेनेटा मैस्करेनहास शामिल होंगी। पीबीडी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे। आज के कार्यक्रम: अनुराग ठाकुर के सेशन के साथ कार्यक्रम शुरू पीबीडी सम्मेलन के प्रथम दिन युवा प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन, सचिव (सीपीवी, ओआईए) विदेश मंत्रालय डॉ. औसाफ सईद का स्वागत भाषण, केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का उद्बोधन, गेस्ट ऑफ ऑनर ज़ेनेटा मैस्करेनहास संसद सदस्य ऑस्ट्रेलिया का विशेष संबोधन होगा। केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर संबोधित करेंगे। सचिव युवा मामले और खेल मीता राजीवलोचन आभार व्यक्त करेंगी। पहले दिन केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में प्लेनरी सेशन में नवाचारों और नई प्रौद्योगिकी में प्रवासी युवाओं की भूमिका पर चर्चा होगी। इसके बाद प्रदेश की औद्योगिक क्षमताओं से संबंधित 3 सेक्टर्स, टेक्सटाईल एण्ड गारमेंट्स वीविंग द ग्रोथ स्टोरी ऑफ एम.पी., सूचना प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेक्टर में मध्यप्रदेश में होने वाले परिवर्तनों की कहानियां, हेल्थ केयर एण्ड फार्मास्यूटिकल्स इन्वेस्टमेंट रिशेपिंग द ग्लोबल हेल्थ वेल्यू चेन पर सत्र होंगे। इसके बाद 3 महत्वपूर्ण सत्र में इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश- द फूड बास्केट, स्टार्टअप ईको सिस्टम-अनलीशिंग द एन्ट्रेप्रेन्योरियल स्ट्रेंथ ऑफ मध्यप्रदेश एवं टूरिज्म अपॉर्चुनिटी इन द हॉर्ट ऑफ इन्क्रेडिबल इंडिया, विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा होंगी। शाम को मध्यप्रदेश की अनूठी सांस्कृतिक विशेषताओं पर आधारित सांस्कृतिक सम्मेलन होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 09:36 IST
Pravasi Bharatiya Sammelan: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंचे NRI, अनुराग ठाकुर के सेशन के साथ कार्यक्रम शुरू #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #PravasiBharatiyaSammelan #NriEvent #PmModi #CmShivrajSinghChouhan #MpNews #SubahSamachar