नृत्य गोपाल दास बोले : विश्व में अद्वितीय होगा रामलला का मंदिर, सनातन संस्कृति होगी गौरवान्वित

राममंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने बृहस्पतिवार को बताया कि अयोध्या में रामलला का मंदिर जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सनातन संस्कृति को गौरवान्वित करने वाला दुनिया का अद्वितीय और अनूठा मंदिर होगा। खाक चौक स्थित अयोध्या हनुमान गढ़ी मणिराम दास छावनी के शिविर पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास से साधु-संतों ने मुलाकात की। इस दौरान नृत्य गोपाल दास ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। संतों को उन्होंने बताया कि देश-दुनिया के सनातनधर्मियों को प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का दर्शन होगा। इसके लिए निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि वर्ष अयोध्या में रामलला का अद्वितीय मंदिर बने, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इस मौके पर महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा से उन्होंने माघ मेले की बसावट और साधु-संतों को मिलने वाली सुविधाओं की सराहना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 01:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नृत्य गोपाल दास बोले : विश्व में अद्वितीय होगा रामलला का मंदिर, सनातन संस्कृति होगी गौरवान्वित #CityStates #Prayagraj #NrityaGopalDas #AyodhyaChhawani #SatuaBaba #SubahSamachar